बदलते मौसम में जरूरी है बच्चों का खास ख्याल : डा, अनीस बेग

बरेली, 23 अक्टूबर। मौसम बदल रहा है। गर्मी जा चुकी है और सर्दी ने दस्तक देदी है। ऐसे में बहुत सी बीमारियां सर्दी, जुकाम खांसी, बुखार आदि का सामना करना पड रहा है। बदलते मौंसम का सबसे ज्यादा प्रभाव नबजात बच्चों पर पड़ता है।

इस मौसम में बच्चों की देखभाल कैसे की जाए कि उन्हें बदलते मौसम के प्रभाव से बचाया जा सके, इस पर हमने बात की बरेली के बेग अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनीस बेग से। उनका कहना है कि इस समय बच्चों में निमोेनिया का प्रकोप बहुत देखने को मिल रहा है जिसका सिर्फ एक ही कारण है बदलता मौसम।

निमोनिया में थोड़ी सी भी लापरवाही इसे एक बहुत घातक बीमारी बना देती है। बच्चों के शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। निमोनिया से बचाव के लिए जरूरी है कि बच्चों को सर्दी से बचाया जाये। खासतौर पर रात को सोते समय उन्हें ठीक से ओढ़ाने का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे बच्चे सर्दी के साथ ही मच्छरों से बचे रहेंगे और उन्हें मलेरिया या डेंगू के खतरे से भी बचाया जा सकता है।

घरों में मच्छर न पनप सकें इसके लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा खान-पान पर भी तबज्जो जरूरी है। खुला और बासी खाना नहीं खायें या खाने दें।

उन्होंने बताया की निमोनिया के लक्षण जैसे-जुकाम और खांसी के साथ तेज सांसों के साथ पसलियां चलना, या सांस लेते समय घर्र-घर्र की आवाज आना यदि बच्चे में मालूम हों तो उसका जल्द ही किसी योग्य डाॅक्टर की सलाह से उपचार कराना चाहिंए। सही उपचार ना मिलने पर बच्चें की जान को खतरा भी हो सकता।

एक सवाल के जवाब में डा. अनीस बेग ने कहा कि छोटे और नवजात बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनका नियमित और निर्धारित टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। टीकाकरण बच्चों को न केवल संक्रामक रोगों से बचाता है बल्कि उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

इसके अलावा इनदिनों पानी जनित रोगों का प्रकोप भी खासा रहता है। इनमें पेट में संक्रमण, पीलिया आदि प्रमुख है। इनसे बचाव के लिए पानी की जांच करायें यदि संभव न हो तो पानी को उबालकर ठंडा करें फिर पियें। इस तरह कुछ थोड़ी सी सावधानियों के साथ आप स्वयं एवं अपने बच्चों को संभावित बीमारियों से बचा सकते हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago