बरेली। बरेली। बुधवार को GPM स्कूल में फीस को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में फीस के साथ ही साथ बिजली का चार्ज, जेनरेटर का चार्ज, लैब चार्ज समेत सभी का चार्ज लिया जा रहा है जबकि बच्चे केवल ऑनलाइन पढ़ रहे है।
अभिभावकों का ये भी आरोप था कि स्कूल में 12 हज़ार रुपये एडमिशन फीस भी ली जा रही है। अभिभावकों की मांग है कि लॉक डाउन में पूरी फीस न लेकर केवल ट्यूशन फीस ही ली जाए जिससे, अध्यापकों का वेतन भी निकलता रहे और अभिभावकों पर बोझ भी न आये। बताते हैं कि स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को दो दिन बाद बातचीत के लिए बुलाया है।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही फीस मांग रहे हैं। किसी पर भी फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया गया है।