BareillyLive. स्मार्ट सिटी बरेली के वार्ड 77 के लोग भी अब स्वयं को स्मार्ट क्षेत्र का नागरिक समझ सकेंगे। उन्हें दशकों से उठ रही दुर्गन्ध से मुक्ति मिलेगी। वार्ड 77 के कूंचा सीतराम के पास डलाव यानि कूड़ाघर के स्थान पर अब पार्क बनेगा। रविवार को मेयर उमेश गौतम ने कूड़ाघर के स्थान पर पार्क के लिए भूमिपूजन किया।
कहते हैं कि एक समय घूरे के दिन भी बहुरते हैं। जीहां, यही हुआ वार्ड 77 के कूंचासीताराम के पास स्थित घूरे यानि कूड़ाघर के साथ। उसके दिन भी बहुरने वाले हैं। यहां अब कूड़े की दुर्गन्ध नहीं फूलों की सुगन्ध फैलेगी। बता दें कि यह कूड़ाघर दशकों पुराना है। क्षेत्रीय लोग इसे आजादी से पूर्व का बताते हैं। पहले यह शहर के बाहर का क्षेत्र था लेकिन अब ये घनी आबादी के बीचो-बीच है।
क्षेत्रीय लोग इसकी दुर्गन्ध से त्रस्त थे। साथ ही कीड़े व मच्छर अलग परेशानी पैदा करते थे, जानवरों के लिए तो डलाव जैसे अड्डा ही बन चुका था आए दिन वे गंदगी सड़कों पर फैलाते रहते थे, बारिश के दिनों में कूड़ा बह कर नालियों में फंस जाता था, जिससे सड़कों पर गंदा पानी भर जाता था और बीमारियां पनपती थीं। नगरनिगम चुनाव आते देख लोगों ने इस डलाव का विरोध तेज कर दिया। इस डलाव को हटवाने का बीड़ा उठाया रस्तोगी सभा ने। सभा के अध्यक्ष विनोद रस्तोगी ने व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा के साथ मिलकर कई बार निगम में ज्ञापन और शिकायती पत्र सौंपे थे।
रविवार को मेयर उमेश गौतम ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया और पार्क निर्माण का मार्ग प्रशस्त गया। पूजन पण्डित अमरनाथ तिवारी ने कराया। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के इंद्रदेव त्रिवेदी, पार्षद सर्वेश रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, अश्वनी गुलाटी, चंद्रप्रकाश गुप्ता, नीरज रस्तोगी, अमित रस्तोगी, विनीत रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, विनीत कक्कड़, मनोज रस्तोगी और मुक्ति रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…