Bareillylive : राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व मे वार्ड 71 नई बस्ती मे भारत की पाकिस्तान पर विजय और देश के वीर सैनिकों के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के से ये यात्रा निकली, शारिक अब्बासी ने कहा हमे गर्व हम हिन्दुस्तानी है और हमारी देश की सेना ने जो घर में घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाया वो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सेना को छूट दी वो काबिले तारीफ़ है हमारी सरकार और सेना ने इन आतंकियों को मिशन सिंदूर से बता दिया कि अबकी तुमने कुछ भी हरकत की तो पूरे पाकिस्तान को कब्रिस्तान बना दिया जाएगा। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि रहे एससी एसटी के सदस्य उमेश कटारिया और पूर्वी मंडल के अध्यक्ष जयदीप चौधरी, इनके अलावा ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राज किशोर कश्यप, मोहम्मद हसीब, भूरा यासीन, तारिक कुरैशी, शाहरुख, रेहान, साबिर, फैजान, वासिफ मिर्जा, अदनान शोएब, राशिद, फुरकान, इमरान, आशु, नासिर, अनीश, रहीसुद्दीन, अजीम, आरिफ, जहीर आदि शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!