बरेली। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला है। जी हां, पूर्वोत्तर रेलवे का इज्ज्तनगर मंडल कोरोना काल में बंद कर दी गईं पैसेंजर और डेमू ट्रेनों का संचालन फिर शुरू करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड से इसकी अनुमति मिल चुकी है। ये ट्रेनें होंगी तो पैसेंजर पर इन्हें मेल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। यानी इन सभी ट्रेनों में सुविधाएं तो पैसेंजर ट्रेनों की होगी मगर किराया मेल/एक्सप्रेस का होगा। हालांकि इन्हें सभी स्टेशनों और हाल्ट पर रोकने के आदेश जारी हुए हैं। उम्मीद है इन सभी ट्रेनों का संचालन मार्च में शुरू हो जाएगा।
रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने दो दिनों पहले पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों को पैसेंजर ट्रेनें चलाने की अनुमति देने के साथ ट्रेन संचालन के रूट भी निर्धारण कर दिए है। इज्जतनगर मंडल में 12 रूटों पर पैसेंजर और डैमू ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है। मुख्यालय और मंडल स्तर पर किन-किन ट्रेनों का संचालन करना है इसकी योजना बनाई जा रही है।
बरेली सिटी से टनकपुर, बरेली सिटी से काशीपुर, कासगंज से काशीपुर वाया बरेली, कासंगज से बरेली सिटी, बरेली सिटी से पीलीभीत, पीलीभीत से टनकपुर, फरूर्खबाद से कानपुर अनवरगंज, कासगंज से मथुरा जंक्शन, कासगंज से अछनेरा जंक्शन, कासगंज से फरूर्खाबाद, काठगोदाम से मुरादाबाद, मुरादाबाद से रामपुर।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…