Bareilly News

पताका यात्रा से 164 वीं विश्व प्रसिद्ध रामलीला का होगा शुभारंभ, होली पर राम बारात

Bareillylive : श्री रामलीला सभा बरेली द्वारा नरसिहं मन्दिर बड़ी बमनपुरी में आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमें रामलीला प्रमुख पंकज मिश्रा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामलीला जो कि होली के अवसर पर संपूर्ण भारत में एकमात्र बरेली जिले में ही होती है। यह तुलसी दास जी द्वारा रचित विनय पत्रिका के आधार पर फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को शुरू होती है और चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को रामलीला का समापन होता है। ब्रिटिश शासन काल सन् 1861 में शुरू हुई यह रामलीला तब से निरंतर होती चली आ रही है। जिसे सन 2008 में यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया और सन 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया।

रामलीला प्रमुख विवेक शर्मा ने बताया कि इस रामलीला की खास बात यह है कि इसके अलग-अलग प्रसंगों का मंचन अलग-अलग मोहल्लों में जैसे अगस्त मुनि लीला अगस्त मुनि आश्रम छोटी बमनपुरी में, केवट संवाद लीला साहूकारा में, मेघनाथ यज्ञ बमनपुरी में व लंका दहन मलूकपुर चौराहा पर होता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व प्रसिद्व ऐतिहासिक रामलीला (164 वाँ वार्षिकोत्सव) का शुभारंभ 18 मार्च 2024 रविवार को गणेश पूजन और पताका यात्रा से होगा और 06 अप्रैल 2024 को श्री राम राज्यभिषेक के साथ समापन होगा।

प्रेसवार्ता के दौरान सभी पदाधिकारियों द्वारा रामलीला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसके अनुसार ही रामलीला के कार्यक्रम किए जाएंगे। पत्रिका विमोचन के उपरांत संरक्षक किशोर कटरु ने कहा कि यह रामलीला ऐतिहासिक धरोहर है जो हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है, इस संस्कृति को संजोए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने रामलीला को अनमोल मानते हुए और लोगों से इन्हें सुरक्षित और सम्भाल कर रखने के उद्देश्य से ही इस रामलीला को विश्व धरोहर घोषित करने का निर्णय लिया था।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि इस वर्ष की लीला अयोध्या में विराजे श्री बालक राम को समर्पित होगी जो 550 वर्षो के बाद हमे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ रामलीला का इतिहास संपूर्ण विश्व मे अलग ही पहचान रखता है। हम इसके उसी प्राचीन इतिहास को संरक्षित रखने को कृत् संकल्प हैं। महामंत्री दिनेश दद्दा ने कहा कि यह हमारी विरासत व संस्कृति है, इसमें सभी को बढ़ चढ़कर सहयोग कराना चाहिए।

उपाध्यक्ष महेश पंडित ने कहा कि ने बताया कि आमतौर पर विश्वास किया जाता है कि श्रीराम ने दशहरा के दिन रावण वध किया था, परन्तु बरेली के बमनपुरी मुहल्ले में होने वाली रामलीला की मान्यता है कि श्रीराम ने रावण का वध चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी को किया था। इसी घटना की स्मृति में बरेली के बमनपुरी मुहल्ले में प्रतिवर्ष फागुन मास की एकादशी से शुरू होकर चैत्र शुक्ल की दशमी तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। यह रामलीला पिछले लगभग डेढ़ सौ वर्षों से ऐसे ही हो रही है। 20 दिनों की इस रामलीला में रावण वध के बाद भव्य शोभा यात्रा, राजगद्दी यात्रा निकाली जाती है। आधी रात को भरत मिलाप के बाद रामलीला समाप्त हो जाती है। शोभा यात्रा में श्रीराम दरबार सहित अनेक देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियाँ सजाई जाती हैं। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।

युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि पूरे विश्व में इस ऐतिहासिक रामलीला के प्रति जागरूकता लायी जा सके इसी उद्देश्य से हमने पिछले वर्ष ही निदेशक, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस प्रकार की लीलाओ में संस्कृति व रचनात्मकता का समावेश होता है। विविधताओं का देश भारत व उत्तर प्रदेश अपनी विभिन्न संस्कृतियों के लिए जाना जाता है। लिहाजा रामलीला के इतिहास को संग्रहित कर प्रचार प्रसार व संवर्धन करे, जिससे देश-विदेश के लोग इस विश्व विख्यात रामलीला (सांस्कृतिक धरोहर) की सर्वोत्कृष्ट कृतियों से सीधे तौर पर रूबरू हो सके।

रामलीला महामंत्री अंशु सक्सेना ने कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और यह विश्व स्तर पर भव्य रूप से जानी जाए इसके लिए हम सबको निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। इसलिए पूरी कमेटी निरंतर रामलीला के भव्य आयोजन के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।

पत्रिका विमोचन में संरक्षक जनार्दन आचार्य, राजू मिश्रा, दिनेश दद्दा, उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, पार्षद संजीव रस्तोगी मुक्की, कोषाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, सहकोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, राधा कृष्ण रस्तोगी, विनोद रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, सतेन्द्र पांडेय, सुरेश कटिहा, अखिलेश अग्रवाल, पंडित विनोद शर्मा, लल्ला रावत, बॉबी रस्तोगी, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय व अन्य सम्मानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago