जयनारायण सरस्वती इण्टर कॉलेज , बरेली, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल,patel jayanti celebration-,

बरेली। जयनारायण सरस्वती इण्टर कॉलेज में बच्चों और शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर देश को अखण्ड रखने की शपथ ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ने शपथ ग्रहण करायी। इससे पूर्व सरदार पटेल और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए भारत की एकता में सरदार पटेल के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने देश की अखण्डता, एकता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सभी लोगों को शपथ दिलायी। कहा कि शिक्षा के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन परम आवश्यक है। इसके द्वारा छात्रों में संस्कार, अनुशासन आदि नैतिक गुणों का विकास होता है।

जयनारायण सरस्वती इण्टर कॉलेज , बरेली, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल,patel jayanti celebration-,

महार्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हांने कहा कि श्रद्धा और लगन से सामान्य व्यक्ति भी उच्च ज्ञानी व लेखक बन सकता है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्वयं महर्षि वाल्मीकि हैं। उन्होंने करुणा से द्रवित होकर वाल्मीकि रामायण का प्रणयन किया एवं भगवान राम के पुत्र लव-कुश को शिक्षा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!