BAMC @ 38000बरेली, 5 अगस्त। मानव सेवा क्लब ने हकीम रामजीमल सरस्वती शिशु मंदिर में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इसमें बच्चों बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने क्रान्तिगीत से लेकर वंदेमातरम तक बड़े उत्साह से गाया। प्रतियोगिता में कक्षा एक की गरिमा प्रथम, केजी की शिवांगी द्वितीय और नर्सरी के श्रेष्ठ कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में कक्षा दो के नमन कुमार प्रथम रहे। शिवांगी मिश्रा और कौशिकी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया।

क्लब के महासचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता की निर्णायक मधु वर्मा और सुधीर कुमार चंदन रहे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों की फीस के रूप में क्लब के सदस्यों ने 11 हजार रुपये की राशि विद्यालय को दान स्वरूप दी। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटे लाल मिश्र ने क्लब के सदस्यों का आभार जताया।

इस अवसर पर श्री सिन्हा के सााि डा. अतुल वर्मा, आरएन सक्सेना, एएस अग्रवाल, रमेश गौतम, अशोक अग्रवाल, सतीश शर्मा, इंद्रदेव त्रिवेदी, राजीव सक्सेना, वीरेन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!