army day-republic day
file photo

बरेली। देश वासियों को सेना की उपलब्धियां बताने और युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेना 19 और 20 जनवरी को एक वृहद आयोजन कर रही है। सेना दिवस 2018 और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन बरेली के गरुड़ डिवीजन में किया जा रहा है। यह जानकारी सेना द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।

बताया गया है कि कार्यक्रम में बरेली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी रहेंगी। इसके अलावा सेना अपनी उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएगी। 20 जनवरी को कार्यक्रम का  शुभारम्भ यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हरीश ठुकराल, एस एम प्रातः पौने दस बजे करेंगे।

होगा सैन्य शस्त्रों का प्रदर्शन

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक, प्रमुख नागरिक एवं करीब 2000 छात्र-छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहेंगे। बता दें कि सेना दिवस-2018 एवं 69 वें गौरवपूर्ण गणतन्त्र दिवस के अवसर पर यह दो दिवसीय शानदार आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवा पीढ़ी के दिल में देशभक्ति के दीप को प्रज्ज्वलित करना है। इसके अलावा आम जनता, मुख्य रूप से युवा पीढ़ी को भारतीय सेना की क्षमता और बहुमूल्य उप्लब्धियों के बारे मे अवगत करना है ।

इस अवसर पर सैन्य शस्त्रों और उपकरणों का प्रदर्शन, घुड़सवारी करतब तथा मिलिट्री बैन्ड आदि का प्रदर्शन समेत अनेक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। बरेली के विभिन्न स्कूल भी रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!