Bareillylive : जनता और संगठन के बीच लगातार निष्क्रिय प्रमुख ओहदेदारों को सक्रिय होने और पार्टी कार्यक्रमों में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराने की हिदायत आज फ्रंटल संगठनों व पार्टी के सम्बद्ध प्रकोष्ठों के ज़िला व महानगर कार्यकारिणी की सयुंक्त मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने दी। उन्होंने कहा किसी भी संगठन का अध्यक्ष जैसा प्रमुख दायित्व अगर किसी को पार्टी ने सौंपा है तो उसे अपने पद और अपने दायित्व की भूमिका – गंभीरता समझनी चाहिए पार्टी ने आपको पद केवल रुतवा झाड़ने को नहीं दिया है आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी इसके बदले पार्टी और संगठन को मजबूत करने की होती है। हमनें देखा है पद लेने के बाद विंगों के कुछ प्रमुख ओहदेदार संगठन और पार्टी कार्यक्रमों के प्रति लगातार निष्क्रिय और उदासीन हैं जो न तो उनके लिए ठीक है और न पार्टी के लिए इसलिए जो पदाधिकारी लगातार दो बैठकों से गायब हैं निष्क्रिय हैं उन्हें एक मौका और है या तो सक्रिय हों नहीं तो हमें उनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजनी होगी क्योंकि हर माह हमसे यह रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लिखित में मांगी जाती है इसलिए वे पार्टी के लिए कुछ अच्छा करने के लिए लगातार काम करें ताकि पार्टी को मजबूती मिलें, हमारे सामने 2027 जैसा बहुत बड़ा लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए निष्क्रियता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि आप लोग पार्टी का महत्वपूर्ण अंग हों तथा आप लोग जनता और पार्टी के बीच सेतु का काम करते हो, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पंचायत के कार्यक्रम चल रहें हैं लेकिन अफ़सोस की बात है हमारे फ्रंटल और सम्बद्ध प्रकोष्ठ के एक – दो अध्यक्षों को छोड़कर किसी के द्वारा अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं लगाया जा रहा है और दुःख की बात है कि मासिक बैठक जैसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया में अनुपस्थित रहतें हैं। आप लोग जनता के सुख दुःख में, पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि हमें अगर अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना है तो हमें और आपको अपने दिन का चैन और रात की नीद छोड़कर आज से ही अपने – अपने क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर पार्टी को मजबूत करना होगा और अखिलेश जी के दिए पीडीए समीकरण को लोगों को समझाना होगा।बै

ठक में युवाओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा काम ही आपकी पहचान होती है आप जिस फ्रंटल या प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हो अगर आप जनता के लिए संघर्ष नहीं करोगे, संगठन के लिए काम नहीं करोगे तो आपकी कोई पहचान नहीं बनेगी, राजनीति सेवा का अवसर आपको प्रदान करती है अगर आप जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करोगे तभी आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, आपकी एक अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा बिना जनता के लिए संघर्ष के आप सत्ताधीश नहीं बन सकते।

बैठक का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। बैठक में युवजन सभा जिलाध्यक्ष डॉ. मोहित भारद्वाज, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव व महानगर अध्यक्ष सरताज़ गज़ल अंसारी, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष मेराज़ अंसारी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामवीर दिवाकर व महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह यादव तथा सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मान सिंह यादव ने प्रमुखता से अपनी – अपनी विंग की तरफ़ से विचार रखें तथा अपनी – अपनी विंग की तरफ़ से शीघ्र ही पीडीए पंचायतों का आयोजन करने की बात कही।

इस बैठक में सुरेन्द्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, नाजिम कुरैशी, रमीज़ हाशमी, महिला सभा ज़िला महासचिव डॉक्टर दीक्षा सक्सेना, उपाध्यक्ष उषा यादव व राजेश्वरी यादव, शशि चंद्रा, ममता सागर, दिव्या सक्सेना, शीबा नाज़, सुनीता यादव, रेखा सक्सेना, मैना अंसारी, फ़ौजी हरिपाल, नामी शरण यादव, हरवीर गुर्जर, अजय गंगवार, सुभाष गुर्जर, केशव दिवाकर, अमर पाल दिवाकर, विनय कश्यप, हिमांशु राज सोनकर, रितेश यादव, श्रीपाल यादव, संदीप मौर्या, अभिषेक राज़, जितेंद्र यादव, आरिफ़, अक्कू शर्मा, शरीफ़ खान व सय्यद मुस्तफा आदि पदाधिकारी गणों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!