आंवला। कांवड़ यात्रा का शांतिपूर्ण समामन होने के बाद अलीगंज थाना क्षेत्र का गांव खैलम एक बार फिर चर्चा में आ गया। इस बार बकरीद पर बड़े जानवर की कुर्बानी को लेकर मामला चर्चा में आया।
सेमवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि गांव में कुछ लोग बड़े जानवर की कुर्बानी की तैयारी में हैं। इसे नयी परम्परा बताते हुए इसे रोकने की गुहार की गयी। इसके बाद प्रशासन पुनः हरकत में आ गया और गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। गांव का माहौल खराब न हो, इसलिए पूरे दिन एसडीएम विशुराजा, सीओ, सीमा यादव, थानाध्यक्ष अलीगंज विशाल प्रताप सिंह दलबल के साथ गांव में डेरा जमाए बैठे रहे।
बता दें कि यह खैलम गांव पिछले वर्ष कांवड़यात्रा मार्ग के विवाद को लेकर खुर्खियों में आया था। इस बार पुलिस और प्रशासन कांवड यात्रा सकुशल निकलवाने के लिए व्यापक इंतजाम किये थे। इससे कांवड़यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकी। इसके तत्काल बाद आज फिर गहमागहमी का माहौल रहा।