Bareillylive : श्री गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि), राजेन्द्र नगर, बरेली के द्वारा कल तृतीय दिन दिनांक 09 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति के साथ मसाने की होली तथा स्थानीय भजन गायक कौशिक टण्डन व दीक्षा भसीन के द्वारा भजन संध्या के उपरान्त वृन्दावन की तर्ज पर कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य व फूलो की होली खेली गयी, कलाकारो ने प्रस्तुतियों से पूरे पंडाल का मन मोह लिया व जगमग लेजर लाईटो के बीच पंडाल का नजारा अद्धभुत था, कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस दौरान कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि राजेन्द्र नगर स्थित यह कार्यक्रम दिन पर दिन बरेली के सुप्रसिद्ध कार्यक्रमों में अपनी जगह बनाता जा रहा है। इसको सफल बनाने में आयोजक गण बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में सयोंजक अभय भटनागर, डा० विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभम अग्रवाल, सी०एस० अंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ता भटनागर, नवनीत सिंह भटनागर तथा कमेटी के अन्य सदस्य कार्यक्रम संचालक सचिन श्याम भारतीय, लक्ष्य भटनागर, नमन भटनागर, गर्वित भटनागर, श्रीमन भटनागर, मीना भटनागर व आरती भटनागर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
कमेटी के सयोजक अभय भटनागर ने बताया कार्यक्रम के चतुर्थ दिन आज दिनांक 10 सितंबर मंगलवार को सांय 8:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति तदोउपरान्त ग्वालियर से पधार रहे प्रख्यात एवं टी-सीरीज भजन गायक श्री मनोज शर्मा द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) प्रस्तुति होगी व उसके पश्चात महाआरती होगी।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…