बरेली। लखनऊ एवं उसके समीपवर्ती जिलों (बरेली जनपद में भी) रहने वाले सैन्य एवं असैन्य रक्षा के पेंशन सम्बन्धी मामलों के निपटारे के लिए पेन्शन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत 24 एवं 25 अप्रैल को बरेली के जाट रेजिमेन्टल सेन्टर स्थित कारगिल हाॅल में किया जाएगा। आयोजन रक्षा नियंत्रक (पेन्शन) कार्यालय के पेंशन अदालत आफिसर एसके शर्मा द्वारा किया गया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर राजेन्द्र सिंह ने जनपद के पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों के आश्रितांे से कहा है कि वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बरेली से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपनी पेंशन सम्बन्धी समस्याओ का निराकरण पेंशन अदालत में करा सकते हैं।