Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन के कार्यक्रम में भगवान श्री गणेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण के भजन की प्रस्तुति बड़े ही जोरदार और सुंदर ढंग से हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार मुख्य अतिथि थे। रोटरी भवन में हुए इस कार्यक्रम में मुकेश सक्सेना और अविनाश चंद्र ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शोभा सक्सेना की मेरे रोम -रोम में बसने वाले राम की प्रस्तुति ने बहुत वाहवाही लूटी। कमल भाटिया का भजन कभी राम बनके कभी शाम बनके श्रोताओं ने बहुत पसन्द किया। प्रकाश चन्द्र की प्रस्तुति वृंदावन का कृष्ण कन्हैया ने समां बांध दिया। प्रीति सक्सेना के भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे बहुत सराहा गया।

अनूप जायसवाल, अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, शकुन सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, सत्या शर्मा, रीता सक्सेना, प्रमिला शर्मा, प्रो. एस. के. शर्मा, मीरा जवरानी, मंजू लता सक्सेना, मीरा मोहन सुधीर मोहन, कौशिक टण्डन ने भजनों की धमाकेदार प्रस्तुति दी। निर्भय सक्सेना, दीपक जवरानी, नरेंद्र कोहली और मंजू लता सक्सेना को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री डा. अरुण कुमार, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने भेंट किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र अटल, मुकेश तिवारी, मधुरिमा सक्सेना, अरुणा सिन्हा, शचीन्द्र सक्सेना, डी. डी. शर्मा, ब्रजेश सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!