bareillylive news lakhvinder wadali1001201606
bareillylive news lakhvinder wadali1001201607बरेली, 10 जनवरी।
पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित लोहड़ी मेले में रविवार को स्टार नाइट में लोगों में जमकरमस्ती की। मॉडल टाउन में लगे इस मेले की शाम लोगों के जेहन में लम्बे समय तक ताजा रहेगी। इसमें पंजाबी गायक लखविंदर वडाली ने सूफियाना गायकी का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग झूम उठे। जैसे -जैये लखविन्दर फार्म में आते गये, लोगों में जोश बढ़ता गया। लोग उनके गीतों पर जमकर थिरके।

इसमें लखविंदर के गीत, आशा यार दे दीदार…, चुगली कथ दी धरखा न मेंहदी साहू दा… और खास तौर से. वे अपना लइयां वे… पर खूब धमाल हुआ। देर रात तक चले कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर लुत्फ लिया। इससे पहले भांगड़ा एवं गिद्दा ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

bareillylive news lakhvinder wadali1001201603पंजाबी रंग में रंगा लोहड़ी मेला दूसरे दिन पूरे शबाब पर रहा। यहां आए लोगों ने पंजाबी परिधान, कश्मीरी शाल और अन्य स्टालों पर खरीदारी भी की। फूड प्लाजा पर भी खासी भीड़ देखी गई। किड्स जोन में ऊंट की सवारी के अलाव झूले बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहे।

मेले के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. अरुण कुमार, उद्योगपति रजनी अनेजा, अमन दीप सिंह गोल्डी, राम औतार आहूजा, एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश रहे। इसके अलावा ऋषभ अनेजा, यजा चावला, सौरभ खन्ना, अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।

bareillylive news lakhvinder wadali1001201605 bareillylive news Lohari Mela 1001201604

error: Content is protected !!