भमोरा (बरेली)। भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्ढा में दूषित जल पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। भूगर्भ जलस्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। लोग सरकार से इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगवाने की मांग निरन्तर कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अलबत्ता रविवार को ग्राम विकास विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर नलों से आ रहे पानी की जांच की। साथ ही पानी को स्वच्छ करने के उपाय भी बताये।
कुड्ढा के ग्राम प्रधान आदेश सिंह यादव ने बताया कि गांव में भूगर्भ जलस्तर निरन्तर नीचे होता जा रहा है। ऐसे में गांव के नलों में बहुत दूषित पानी आ रहा है। इसे पीकर गांव के बच्चे बीमार होते जा रहे हैं। लगातार सरकार को इस बारे में सूचित किया जा रहा है।
बताया कि रविवार को ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश और पेयजल एंव स्वच्छता सहयोग संगठन की टीम गांव आयी थी। टीम के सदस्यों अखिलेश यादव, रियाज खान, सुनिल शर्मा और रामबहादुर ने गांव मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दूषित जल पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। साथ ही बीमारियों से बचने के लिए जल को कैसे शुद्ध किया जाये, यह भी बताया। नाटक के माध्यम से समझाया कि रोजाना नलों से 10 से 12 बल्टी पानी निकालकर उसके बाद प्रयोग करें। साथ ही नलां में 100 से 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दें।
इसके बाद दीपक यादव, शिवराज, ओमवीर, किशन पाल, राजीव यादव, हरीओम आदि लोगों के नलों के पानी की जॉच की जिसमे पानी अत्यन्त दूषित पाया गया जो पीने योग्य नहीं है।
ग्राम प्रधान आदेश सिंह यादव ने कहा कि इस बारे पहले भी सरकार को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की गांव मे एक ओवर हैड वाटर टैंक बने जिससे लोगो को शु़द्ध पानी पीने को मिले।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…