आंवला (Bareilly)। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विधेयक राज्यसभा में पास होने पर हिन्दू जागरण मंच व वीरांगना वाहिनी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली। नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति के नेतृत्व में सरगम रोड पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाडे़ बजाये और आतिशबाजी की। इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने भारतमाता की जय, बंदेमातरम नारे लगाये।
उषा सतीजा, सुनील सौभरी, जयदीप ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। मोदी है तो मुमकिन है। बीते सात दशकों में इस मसले पर पिछली सरकारां ने सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण ही किया। सरदार पटेल के बाद पहली बार देश के गृहमंत्री ने कठोर व हितकारी निर्णय लिया है। शायद विपक्ष में ऐसे निर्णय लेने की हिम्मत नहीं है। कश्मीर भारत का था है और रहेगा, यह आज सिद्ध हो गया है।
इस दौरान सुमन शरण, कांता रस्तोगी, कमला, शकुन, प्रियंका दुर्गेश सक्सेना, अवनेश सक्सेना, नवदीप, राकेश, अंकित गुप्ता, पीयूष सिंह, आदि मौजूद रहे।