अलीगढ़ में मासूम के साथ दुष्कर्म, Rape, दोषियों को तत्काल फांसी, death penalty, bareilly news, bareilly live,

आंवला (बरेली)। अलीगढ़ में मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के विरोध में सर्वसमाज के लोगों ने मिलकर रात में कैंडिल मार्च निकाला। बाद में रामलीला गेट के समीप शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की।

इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार शर्मनानंद को सौंपकर तहसील परिसर में भी प्रर्दशन किया। यहां पर हिन्दू जागरण मंच व वीरांगना वाहिनी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि इस और ऐसी सभी घटनाओं के दोषियों को फांसी ने नीचे की कोई भी सजा नहीं देनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति से दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसे वहशी दरिंदों के कोई कोई स्थान नहीं है।

इस अवसर पर रामवीर प्रजापति, उषा सतीजा ने कहा कि हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि वह कानून में संशोधन करके ऐसे मामलों में सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा का प्रावधान करें। यहां पर जयदीप पारासरी, आषीश हिन्दू, वीना रस्तोगी, मीना मौर्य, कांता रस्तोगी, आशीष हिन्दू, दुर्गेश सक्सेना, अभय, नवनीत, अवनेश शंखधार, रिषभ माहेश्वरी, ज्योति, शकुन आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!