भमोरा (बरेली)। भमोरा में विद्युत अव्यवस्था के खिलाफ लोगों ने आज शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। उन्होंने सूचना पर पहुंचे एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय अवर अभियंता की शिकायत की और अपनी समस्याएं बतायीं। एसडीओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
भमोरा, देवचरा और बल्लिया के विद्युत उपभोक्ता आज देवचरा प्रधानपति अवध बिहारी के नेतृत्व में भमोरा विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे। यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं मिला। लगातार सूचना के बाद भी जेई भमोरा सुनील कुमार नहीं पहुंचे। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। लोग नारेबाजी करने लगे। इस बीच सूचना मिली तो एसडीओ आंवला विजय कुमार कनौजिया वहां पहुंच गये।
लोगों ने उन्हें 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। लोगों ने जेई भमोरा पर गंभीर आरोप लगाये। साथ ही बताया कि भमोरा, देवचरा व बल्लिया में बिजली के तारों की स्थिति बेहद खराब है। लाईनें जर्जर हैं। इससे अक्सर ब्रेकडाउन होते रहते हैं। देवचरा का फीडर अधूरे काम के चलते चालू नहीं हो पाया है। लोगों ने मांग की कि ये अव्यवस्थाएं शीघ्र ठीक कराकर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्टूआ वाली लाईन चालू करायें व सभी मांगें शुक्रवार तक पूरी ना होने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी भी दी। इस पर एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने कहा कि सभी मॉगों को जल्द ही पूरा किया जायेगा।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशद, शमी कपूर, शहजाद अन्सारी, विनोद गुप्ता, धीरज गुप्ता, विजय मौर्य, राजू मोहम्मद फईम, सचिन गुप्ता, अर्जुन पण्डित, प्रदीप सक्सेना, अक्षय शर्मा आदि समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
फोटो – ज्ञापन देते उपभोगता ।
भमोरा। थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया मे मंगलवार को सप्ताहिक बाजार लगती है। इसमें ग्राम संकरपुर के करोड़ी, अमरसिह व रवि सब्जी का फड़ लगाते हैं। वही पास मे बल्लिया निवासी ओमकार व उनके दोनो बेटे शिवसिंह व राजवीर सुबह फड़ लगाते समय शिवसिंह के उपर गुटके की पीक चली गई इसी बात को लेकर दोनों पक्षो मे मार पीट हो गई। जिसमे करोड़ी के चाकू लग गया । इससे बाजार मे अफरा तफरी मच गई।हालांकि देर शाम दोनों पक्षों में फैसला हो गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…