Bareillylive : विश्व हरेला महोत्सव परिवार और उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज राजेंद्रनगर बरेली के संयुक्त तत्वाधान में फूल होली उत्सव जो पर्यावरण को समर्पित है 12 मार्च बुधवार को शाम 5 बजे से अर्बन कोऑपरेटिव बैंक डीडी पुरम बरेली मे मनाया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षित होली प्रोत्साहन एवं उतराखंडी पारंपरिक होली जागरूकता एवं उत्तराखंडी होली संस्कृत दर्शन रहा। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट ने कहा कि इस होली कार्यक्रम के दौरान फूलों का प्रयोग हुआ और लोगो में पर्यावरण की अलख जगाने को लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम सचिव डॉ मनोज कांडपाल के अनुसार होली उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी एकता भाईचारा मेल मिलाप के साथ साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
महिला प्रभाग द्वारा होली गायन की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई कार्यक्रम में अतिथियों के डॉ विमल भारद्वाज, डॉ विनोद पागरानी, प्रमोद बिष्ट, संघ परिवार से मयंक साधु, डॉ अतुल शर्मा, महेश चंद्र खर्कवाल, प्रदीप तिवारी, डॉ सौरभ वर्मा, प्रो ए एम तिवारी, रोहित राकेश आदि की उपस्थिति रही। होली उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट, कार्यक्रम सचिव डॉ मनोज काण्डपाल, उपाध्यक्ष श्री एम सी पाठक, कोषाध्यक्ष के सी पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र पंत, अजय भट्ट, जेएस पाटनी, बीडी जोशी, पीएस दताल, गिरीश चंद्र पांडे, प्रकाश पाठक, उमेश तिवारी, भुवन चंद्र जोशी, दीपक जोशी, डॉ अनिल बिष्ट, ब्रिजेश मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट, ब्रिजमोहन कोटनाला लोक गायक पूरन दानू, दीपक राणा, के सी पाण्डे, मोहन चंद्र पांडेय, भुवन चंद्र जोशी, आशा कांडपाल, मनशा मिश्रा, रीतू कांडपाल, बबली भट्ट, मीनाक्षी गोस्वामी, ऋतु मेहता, प्रो रीना, रश्मि जोशी, अंजना पाण्डेय, गीता पांडे, चंपा पंत, डॉ तनुजा भट्ट आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा। होली उत्सव का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती आशा कांडपाल एवं सह प्रभारी मनसा मिश्रा द्वारा किया गया।