बरेली, 27 जनवरी। फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के साथ ही अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट पर मुख्य विकास अधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने डायरेक्ट्री एवं कलेण्डर का विमोचन किया।
इससे पूर्व सोसाइटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा और महामंत्री भानु भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित फोटो जर्नलिस्ट्स को सम्बोधित करते हुए डायरेक्ट्री-कलेण्डर को सराहनीय प्रयास बताया। कहा-इसके प्रकाशन से सभी के पास बरेली के सभी फोटो पत्रकारों के सम्पर्क नम्बर एक साथ ही पहुंच जायेंगे।
सोसाइटी अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि सोसाइटी निरन्तर नये सदस्यों को संस्था से जोड़ने के लिए प्रयास करती रहेगी। नवागत और नवोदित फोटो पत्रकारों को प्रोत्साहित करना संस्था के उद्देश्यों में निहित है।
इस अवसर पर संरक्षक हरदीप सिंह टोनी, अजय शर्मा, विजय शर्मा, अतुल गुप्ता, विवेक मिश्रा, पुत्तन सक्सेना, राकेश कश्यप, रोहित जाट, मोहित सिंह, अरविन्दर सिंह मिक्की, अब्दुल शाहिद, पंकज शर्मा, अशोक गुप्ता, राजेश कुमार पटेल, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।