Bareillylive : सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या के विरोध को लेकर कल जिले भर फोटो जर्नलिस्ट एवं पत्रकार इकट्ठे हुए। इसके उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। फोटो जर्नलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को जिले भर के पत्रकार व फोटो जनलिस्ट इकट्ठे हुए और सोसाइटी अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को लिखित ज्ञापन सौंपा साथ सरकार से मांग की कि मृतक पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को दो करोड़ रुपए सहायता राशि व सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं ना घटे इसके लिए कठोर कानून बने और तमाम फोटो जर्नलिस्ट एवं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर रहे। वहीं मौजूद वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट पुत्तन सक्सेना ने सभी पत्रकारों के सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर महामंत्री भानु प्रताप भारद्वाज, समिति के संरक्षक हरदीप सिंह टोनी, विवेक मिश्रा मीडिया प्रभारी, अशोक गुप्ता, राहुल सक्सेना, अरविंदर सिंह मिक्की, आजाद, भीम मनोहर, राम लखन, मुशाहिद, मोहम्मद आसिफ, शहाबुद्दीन, अभिषेक गुप्ता, देश दीपक गंगवार, मनोज गोस्वामी, आलोक गुप्ता, शुभम ठाकुर, अजय प्रताप सिंह, सुयोग्य सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!