पीलीभीत। घरेलू कलह के बाद बेटे ने पिता पर बोतल से तेज़ाब डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपित युवक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर निवासी डालचंद ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र अखिलेश आएदिन घर में कलह पैदा करता है। उन्हें व अन्य परिजनों को परेशान करता रहता है। रविवार को वह घर में बैठे हुए थे। तभी अखिलेश आया और बेवजह हंगामा करने लगा। उन्होंने पुत्र को समझाया तथा शांत रहने को कहा। इस पर वह और भड़क गया और भागकर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद एसिड की बोतल लेकर आया और उसके ऊपर उड़ेल दिया। जिससे वह झुलस गए। मदद के लिए शोर मचाया तो पड़ोसी भागकर घर आ पहुंचे। इस पर अखिलेश वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि अखिलेश पहले भी कई बार उनसे मारपीट कर चुका है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश ने क्षेत्रीय उपनिरीक्षक को मामले की जांच करने गांव भेजा है। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।