BareillyLive, बरेली। पिनाकी फाउण्डेशन और खेल जगत फाउंडेशन बरेली में ‘फिटनेस जागरण’ का अभियान शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर आज राजेंद्र नगर स्थित अनन्त वास्तु पर वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जारी किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार ने खेल को ही सफलता का मंत्र बताया। कहा कि खेल एवं योग फिट रहने के सबसे जरूरी है। कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने इस अभियान में अपने स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पिनाकी फाउण्डेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विशाल गुप्ता ने बताया कि यह फिटनेस कार्यक्रम बरेली के 10 लाख लोगों तक पहुंचकर उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। बरेली के सभी 80 वार्डों में हमारी टीम पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी। खेल जगत फाउण्डेशन के रतन गुप्ता ने बताया कि इसके तहत योगाचार्य जिले के तमाम स्कूलों में सूर्यनमस्कार करायेंगे। यह फिटनेस जागरण यात्रा 01 नवम्बर से शुरू होगी। वरिष्ठ समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने फिटनेस जागरण को बरेली ही नहीं समूचे प्रदेश के लिए प्रेरक अभियान बताया।
इस अवसर पर डॉ. गौरव कुलश्रेष्ठ, अनिल अग्रवाल, जगदीश गुप्ता, अखिलेश सिंह, विशेष कुमार, अंकुश शर्मा और आयुष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Excellent initiative