बरेली। पिनाकी फाउण्डेशन ने शनिवार को कटघर स्थित बाबा चौमुखीनाथ मंदिर में भगवान कृष्ण की छठी पर पिनाकी महादेव की रसोई का आयोजन किया। इस रसोई में प्रसादी बनाकर भण्डारा किया गया। इसमें लगभग डेढ़ हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
फाउण्डेशन के सदस्यों के अनुसार इससे पूर्व संध्या पर प्रदोष पूजन किया गया तदुपरान्त भण्डारा हुआ। इसी दिन भगवान कृष्ण की छठी भी मनायी गयी। इसमें पूरी-सब्जी, हलुआ के साथ ही कढ़ी और चावल का भोग भी भगवान को लगाया गया।
फाउण्डेशन की ट्रस्टी अनुवंदना माहेश्वरी के अनुसार आयोजन में हरिशंकर गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, प्रीति गुप्ता, विशाल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पंडित गोपाल शर्मा, बादाम सिंह, डॉ. ब्रजमोहन सिंह, पंकज गंगवार, गिरीश, प्रवेश गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, रामबाबू, सुनील, आलोक शंखधार, विनय शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, ममता शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।