बरेली : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में पौधरोपण किया गया। विद्यालय परिसर में अशोक, तिकोमा आदि के पौधों लगाये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आयकर आयुक्त वीके तिवारी, प्रधान आयकर आयुक्त डीएस कल्याण, अपर आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी, संयुक्त आयकर आयुक्त पुष्पेन्द्र कुमार, विद्यालय के निदेशक बृजमोहन शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात निदेशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य आयकर आयुक्त का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। डॉ गिरराज सिंह ने ज्योतसना देवी और संदीप मिश्र ने पुष्पेन्द्र कुमार का स्वागत किया।
निदेशक बृजमोहन शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ी और वृक्षों की उपयोगिता बतायी। मुख्य अतिथि ने सुझाव दिया कि प्रत्येक छात्र एक पौधा अवश्य लगाये और विद्यालय में एक उपवन अवश्य होना चाहिए। उन्होंने संभावना व्यक्त की कि आजादी के 100वें वर्ष में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।
प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चन्द्र पाठक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में पृथु वात्स्यायन, विनय सिंह, चन्द्रशेखर मिश्र आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…