BareillyLive : बरेली में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत निबंधन कार्यालय (Registry office) में 101 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, डीआईजी स्टाम्प एस के मिश्रा, एआईजी तेज सिंह यादव, उप निबंधक रवि प्रकाश वर्मा, उप निबंधक रामेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यालय अहाता में आंवला, बेल, अमरूद, अर्जुन, हरसिंगार, आदि का पौधारोपण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारी संतान हैं। इनको केवल रोपना ही नहीं, सुरक्षित भी रखना है। इसलिए सभी पौधों की अच्छी तरह देखभाल होनी चाहिए।

एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत निबंधन कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। उसको पाल पोसने की जिम्मेदारी पक्षकार की होगी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ के साथ साथ दस्तावेज लेखक एसो के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना, नगर अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव राजेश सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अमित कुमार, धर्मपाल आजाद, सुनील कुमार सिंह, कमल सिंह शाक्य, नेतराम मौर्य, अतुल सक्सेना आदि ने पौधारोपण संपन्न कराया।

error: Content is protected !!