Bareillylive : खण्डेलवाल महाविद्यालय बरेली में एन0सी0सी0 कैडेट्स, एन0एस0एस0 स्वयंसेवको एवं समस्त प्रवक्ताओं द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर व आस पास के ग्रामीण इलाकों में पीपल, आम, अमरूद, गुलाब, जामुन व अन्य विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये गए साथ ही पौधों की देखभाल करने व जीवित रखने का प्रण भी लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सिंह ने स्वमसेवको से कहा कि इस अभियान के द्वारा हमारा विशेष रूप से पौधों के साथ भावात्मक जुड़ाव होने के साथ हम उस पौधे की देखभाल व सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता रखेंगे। एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों ने इस बात का प्रण लिया कि हम सब अपनी मां और धरती मां के लिए समर्पित होकर अपनी धरा को हरा भरा बनाने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और सृष्टि कल्याण के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनेंगे। समस्त कार्यक्रम एन0सी0सी0 अधिकारी ले0 रचना व एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ0सविता सक्सेना के निर्देशन में किया गया। पौधारोपण में 8 यू0 पी0 गर्ल्स बटालियन से हवलदार (एम पी) औरंगजेब, महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ0 कल्पना कटियार, डॉ0शिव स्वरूप, श्री निरपेन्द्र प्रताप सिंह एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…