बरेली @BareillyLive. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट ने बरेली के अनाथालय में वृक्षारोपण किया गया। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना की अगुवाई में सदस्यों ने आर्य समाज अनाथालय के प्रांगण में अनेक वृक्षों के पौधे रोपे।
सुश्री बिन्दु ने बताया कि नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री मोदी और देवशिल्पी विश्वकर्मा के जन्मदिन पर पौधारोपण से बेहतर कार्य नहीं हो सकता। वृक्ष न केवल हमें फल और ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण के शुद्धिकरण के साथ ही धरती की सुरक्षा भी करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल कुमार सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष श्रम एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पप्पू मौर्य ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष भाजपा और महानगर अध्यक्ष रेहड़ी पटरी आदेश सैनी, संस्था के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र आदि रहे। इस अवसर पर राकेश कुमार मौर्य, रामकिशोर, हनुमान दल के मिथुन चौधरी, महानसौरभ कोली, विजय कोली, अनाथालय के प्रबंधक एवं आचार्य आदि उपस्थित रहे।