U.P. News

“वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान” के पहले दिन एक हजार से अधिक स्थानों पर रोपे पौधे

शाहजहांपुर। हमारी धरती को हऱाभरा और प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से पर्यावरण प्रेमी प्रदीप वैरागी के आह्वान पर विश्व पर्यावरण दिवस पर“वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान” शुरू हुआ। पहले दिन ही देश-दुनिया में एक हजार से अधिक स्थानों पर पौधे लगाए गए और पर्यावरण प्रेमियों ने बरसात के मौसम में हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।

“कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।” कोरोना संकट की कठिन घड़ी में ऑक्सीजन के लिए चारों ओर मची त्राहि-त्राहि को देखकर संपूर्ण जनमानस सिहर उठा था। हर किसी के जुबान पर एक ही बात थी- कैसे भी ऑक्सीजन के सिलेंडर मिल जाए! क्या आपने कभी सोचा था इसमें आखिर दोष किसका है? हमारा। क्योंकि हमने कितना प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया है, परिणामस्वरूप पर्यावरण में ऑक्सीजन की भारी कमी आई और कोरोना काल ने तो संपूर्ण जनमानस को हिला कर रख दिया। इस पूरे दृश्य को देखकर पर्यावरण प्रेमी. कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी ने संकल्प लिया कि बरसात के मौसम में प्रतिदिन हर व्यक्ति से कम से कम एक पौधा अवश्य लगवाना है। इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को उन्होंने स्वयं अपने क्षेत्र, जनपद, प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी कई सारे पर्यावरण प्रेमियों से वीडियो संदेश के माध्यम से “वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ अभियान” को गति प्रदान करने का निवेदन किया।

वीडियो संदेश द्वारा कई युवा कलाकारों को ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया। इसके चलते परिणाम यह हुआ कि हजारों स्थानों पर पूरे दिन में पर्यावरण संरक्षण हेतु लक्ष्य से अधिक व्यापक पौधरोपण किया गया। नव-तरंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और राष्ट्रीय अभियान प्रमुख प्रदीप वैरागी ने स्वयं पीपल का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वैरागी ने बताया कि शाहजहापुर, बरेली, लखनऊ पीलीभीत, रामपुर, बदायूँ, मुरादाबाद, खीरी,आदि सहित देश के कई प्रदेशों महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, राजस्थान में भी व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा देशभर में 1000 से अधिक स्थानों पर सांकेतिक पौधरोपण किया गया। अब आगे पूरी बरसात भर प्रतिदिन मिट्टी के गोलों में बीजों को रखकर खाली पड़े स्थानों, सड़क के किनारों और निर्जन स्थानों पर फेंका जाएगा। बरसात में ये गोले गल कर बीज अंकुरित करेंगे और नए पौधे तैयार हो सकेंगे। इससे धरती पर चारों ओर हरियाली और शुद्ध प्राणवायु मिल सकेगी।

सहयोगी संस्था उम्मीद एक नया सवेरा वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी लवी सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” मुहिम चलाई। इसके अंतर्गत संस्था के सदस्यों द्वारा भिन्न भिन्न जगहों पर नीम, पीपल, बेल, गूलर व फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रो बीना मथेला विशिष्ट अतिथि थीं। लवी सिंह ने कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा करना, सकारात्मक सार्वजनिक गतिविधियां और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

संस्था के अन्य सभी सदस्यों में विदित गुप्ता,रिदिमा शर्मा, अमित,संतोष गुप्ता,साक्षी गुप्ता, अमित चौहान, देवांश,  पंकज,  हर्षित, रिचा, उत्कर्ष, सूर्या, मथेला परिवार आदि ने पौधारोपण में सहभागिता की।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago