Bareillylive : पूरे देश भर में हुए नमो नव मतदाता सम्मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नए मतदाताओ को संबोधित किया। बरेली जिले में भी सभी विधानसभाओ में नए मतदाताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव संबोधन को सुना। नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत आज विधानसभा भोजीपुरा के सरदार पटेल डिग्री कॉलेज के प्रांगण मे नमो नव मतदाता सम्मेलन के लाइव संबोधन में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे। लाइव संबोधन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मतदाताओं को उनके वोट की ताकत बताते हुए वोट डालने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से आग्रह किया कि अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं कराया है वह जल्दी रजिस्टर करवाये। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का यह पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी यह पहला अवसर है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में युवाओं का वोट भारत की दिशा तय करेगा। मैं सभी मतदाताओं को नमन करता हूं।
जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, उन्होंने नव मतदाताओं से कहा आपका एक वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना अमूल्य वोट जरूर दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, चेयरमैन डॉ हरी शंकर गंगवार, सोमपाल शर्मा, राहुल साहू, राजेंद्र मिश्रा, उमेश राठौर, सतीश कश्यप, अनिल प्रजापति, योगेश पटेल, ब्रजेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित रहे।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…