कोरोना वायरस महामारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,छठे योग दिवस, 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' ,

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे योग दिवस को लेकर देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर ध्यान देने की खुशी है, खासकर युवाओं में। हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को चिह्नित कर रहे हैं। आमतौर पर, यह सार्वजनिक आयोजन है, लेकिन इस साल यह इंडोर होगा। इस साल की थीम ’घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है।

By vandna

error: Content is protected !!