loksasabha election 2019

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बरेली में थे। उन्होंने बरेली के देवचरा मैदान से विपक्षियों पर जमकर तीर चलाये। उन्होंने विपक्ष के जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने पर बरेली को सद्भाव की जमीन बताया। कहा नाथ सम्प्रदाय ने सदैव ऊंच-नीच का भेद मिटाने का काम किया है। बोले-विरोधियों ने पराजय स्वीकार कर ली है।

अब वह पराजय का बहाना ढूंढने में लगे हैं। अभी से ईवीएम में कमी खोजने की भूमिका तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी रोलर आ गया है। अब सब साफ हो जाएगा। प्रधानमंत्री यहां मंडलीय विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।

loksasabha election 2019

नाथ साधुओं ने ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं रखा

प्रधानमंत्री ने अपना भाषण बाबा अलखनाथ और बाबा त्रिवटीनाथ के नाम के साथ शुरू किया। बोले बरेली में नाथ मंदिरों और नाथ सम्प्रदाय के साधुओं ने ऊंच-नीच का भेदभाव कभी नहीं रखा। इसके बाद मोदी अपने चिरपरिचित अंदाज में बोले- 2014 में आपने प्रधानसेवक को गद्दी सौंपी थी। दिल्ली में बहुमत वाली सरकार बनाई। प्रधान सेवक के इरादों पर भरोसा दिखाया। इससे देश की प्रगति तेज हो गई है। ये सब मोदी ने नहीं बदला है। ये सब आप सभी देश की 130 करोड़ जनता ने बदला है।

कहा कि देश को युवा साथियों ने बदला है। 2014 से पहले देश में कुछ भी नहीं बदल सकता था। क्या कोई विश्वास करता कि पांच साल पहले हर घर में शौचालय होगा। कोई विश्वास करता कि देश का प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू पकड़ सकता है। किसी ने सोचा था कि गरीबों को गैस चूल्हा मिलेगा। गरीबों के बैंक खाते खुलेंगे और उनमें लाखों करोड़ों रुपये आएंगे। किसी ने सोचा कि 2014 से पहले हर गांव गरीब के हाथ में स्मार्ट फोन होगा। इंटरनेट इतना सस्ता हो जायेगा। लेकिन देश की जनता ने एक मजबूत, पूर्ण बहुमत की निर्णायक सरकार को बिठाया है।

जनता ने वोट बैंक की राजनीति की धारणाओं को तोड़ दिया है। भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा कि विपक्ष को साफ करोगे कि नहीं, जबाव में जनता ने साफ करेंगे कहा। इस पर मोदी बोले कि जैसे ही आप कमल का बटन दबाओगे, वोट सीधा मेरे पास आयेगा।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत केन्द्रीय मंत्री और बरेली से भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार, प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, आंवला से प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप समेत अनेक भाजपा नेताओं ने किया। अपना भाषण पूरा कर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेली सेटेलाइट होते हुए त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचे।

error: Content is protected !!