modi-road-show-in-bareilly-2024

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बरेली के राजेंद्र नगर में रोड शो शुरू हो चुका है।#बरेली प्रधानमंत्री Narendra Modi के रोड शो के लिए Nath Nagari Bareilly Dham (नाथ नगरी बरेली धाम)में लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोग अपने नेता से मिलने को बेकरार हैं। देखिए बरेली के राजेंद्र नगर से सीधी तस्वीरें।

रोड शो में भगवा रथ पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार भी मौजूद हैं। ऐसे में बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ है। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। काफी संख्या में लोग मोदी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। सभी की जुबां पर पीएम मोदी का नाम सुनाई दे रहा है। साथ में सीएम योगी में मौजूद हैं।स्वयंवर बारात घर से पीएम मोदी निकल गए हैं।

 पीएम मोदी जनता के बीच पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने सभी का अभिनन्दन किया। उन्हें देखकर लोगों ने जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिन्दावाद के नारे लगाए। काफी देर इन्तजार के बाद लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया एसपीजी कमांडों भी व्यवस्था संभालते नजर आए। वहीं पीएम मोदी ने भी सभी को अपना हाथ हिलाकर आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!