बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को शाहजहांपुर रैली में हिस्सा लेने के लिए जाते समय त्रिशूल एयरबेस पर चेंजओवर करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के स्वागत के लिए उनसे पहले एयरबेस पर पहुंचेंगे और उनके साथ ही हेलीकाप्टर से किसान रैली में हिस्सा लेने के लिए शाहजहांपुर रवाना हो जाएंगे।
भारत सरकार से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आईएएफ बीबीजे विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से 21 जुलाई को सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेंगे और त्रिशूल एयरबेस पर 11.40 बजे उतरेंगे। पीएम पांच मिनट चेंजओवर के लिए एयरफोर्स स्टेशन पर रुकेंगे। इसी दौरान विभिन्न नेता उनका स्वागत करेंगे। फिर 11.45 बजे हेलीकाप्टर से किसान रैली को संबोधित करने के लिए शाहजहांपुर (रोजा) के लिए रवाना हो जाएंगे। शाहजहांपुर में किसान रैली में हिस्सा लेने के बाद रोजा रेलवे ग्राउंड से पीएम का हेलीकाप्टर 1.30 बजे प्रस्थान करेगा और 2.05 बजे पीएम का हेलीकाप्टर त्रिशूल एयरबेस पर उतरेगा। त्रिशूल एयरबेस से पीएम फिर से आईएएफ बीबीजे से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 जुलाई को त्रिशूल एयरबेस पर आगमन की तैयारियों की एसएसपी के साथ समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आगमन से पहले केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कर लें। किसान रैली में आने-जाने वालों के रास्ते पर किसी तरह कूड़े के ढेर या गंदगी न रहे। नगर निगम स्टाफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखे।
मौसम खराब होने पर अगर प्रधानमंत्री का हवाई रूट बदलना पड़े तो सड़क मार्ग से शाहजहांपुर पहुंचने के तुरंत इंतजाम तैयार रखने के निर्देश डीएम ने संबंधित स्टाफ को दिए। डीपीआरओ को सड़क के किनारे गांवों की बेहतर साफ-सफाई रखने को कहा गया। डीएम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पीएम आगमन के समय से पहले बरेली पहुंचकर किसी गांव के आकस्मिक निरीक्षण की इच्छा व्यक्त करते हैं तो उसके भी इंतजाम किए जाएं। इससे पहले जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अफसर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एयरफोर्स स्टेशन भी गए।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…