वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW, बीएनडब्लू ) में भाजपा सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। BLW के प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में हुई यह बैठक प्रातः नौ बजे शुरू हुई। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के विकास मॉडल को देखने और समझने पर बल दिया। इस बैठक का एजेंडा सार्वजिनिक नहीं किया गया था।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेन्द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह शामिल हुए। उपमुख्यमंत्रियों में बिहार से तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, नगालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा से जिष्णुदेव शर्मा तथा अरुणाचल प्रदेश से चोनामीन ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ एक ही कार में मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि काशी के विकास मॉडल को देखें और इसे अपने यहां अपनाएं। अपने राज्यों में इसका प्रचार-प्रसार भी करें। काशी और अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। पुराने शहरों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर फोकस करें।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की भी एक बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। पीएम के साथ यह बैठक बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव और टिकट वितरण पर मंथन हुआ है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…