Breaking News

जेब पर बोझ : उत्तर प्रदेश में महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, शराब की कीमतों में भी भारी वृद्धि

लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से बेदम हो रही अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 2 रुपये जबकि डीजल पर 1 रुपया वैट बढ़ाने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा देसी शराब की कीमत भी 5 रुपये बढ़ा दी गई है। मीडियम और प्रीमियम शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है। विदेशी शराब की 180 एमएल की बोतल पर 20 रुपये, 500 एमएल की बोतल पर 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन के कारण सरकार का  टैक्स कलेक्शन बहुत गिरा है। हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। हमारे लिए संसाधन जुटाना अति आवश्यक है। हमारी मांग 12141 करोड़ रुपये की थी।

उत्तर प्रदेश लोकस्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश 2020 को मंजूरी

कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश लोकस्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश 2020 को भी मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश के तहत कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्यकर्मियों,  सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों) की से बदसुलूकी, मारपीट और अभद्रता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अध्यादेश के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों,  डॉक्टरों, सभी पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों के साथ ही शासन की तरफ से तैनात किसी भी कोरोना वॉरियर से की गई अभद्रता या हमले पर 6 माह से लेकर 7 साल तक की सजा होगी साथ ही 50 हजार से लेकर 5लाख रुपये तक जुर्माना भी वसूला जाएगा।

इस नए अध्यायदेश के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य महामारी नियंत्रण प्राधिकरण बनेगा जिसमें मुख्य सचिव सहित सात अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। दूसरा तीन सदस्यीय जिला महामारी नियंत्रण प्राधिकरण होगा, जिसका अध्यक्ष डीएम होगा। राज्य प्राधिकरण महामारी के रोकथाम नियंत्रण से संबंधित मामलों में सरकार को परामर्श देगा जबकि जिला प्राधिकरण जिले में विभिन्न विभागों के क्रियाकलापों के बीच समन्वय स्थापित करेगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago