BareillyLive : तूलिका जन कल्याण साहित्यिक संस्था द्वारा नगर की वरिष्ठ कवियित्री स्व. कृष्णा खंडेलवाल की याद में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को प्रभात नगर स्थित निरुपमा अग्रवाल के निवास पर हुआ। जिसमें कृष्णा खंडेलवाल के स्मृति काव्य संग्रह “शायद आये याद हमारी” का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम के अध्यक्ष वी.पी. खंडेलवाल, मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डॉ. रीता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल विनोदी, संस्था की संरक्षक निरूपमा अग्रवाल, डॉ. मोनिका अग्रवाल, तलत शम्सी, आनंद गौतम तथा राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके अतिथियों द्वारा किया गया। माँ शारदे की वंदना डॉ. रीता शर्मा ने की। मुख्य वक्ता तलत शम्सी ने कृष्णा खंडेलवाल के साथ अपने प्रसंग साझा करते हुए कहा कि वह बहुत क्रिएटिव साहित्यकार के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी थीं। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा सहित सभी ने उनके साथ अपने संस्मरण सुनाये। संचालन प्रसिद्ध कवि आनन्द गौतम ने किया। आभार वीरेंद्र खंडेलवाल ने व्यक्त किया। खासतौर से मौजूद लोगों में छाया अग्रवाल, सत्यवती सत्या, वैभव गौड़, हिमांशु सक्सेना, मोहम्मद नवी, सुबोध कुमार, डा. राजेश शर्मा, विनीता, शमसुल रहमान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!