Bareilly News

होली पर काव्यगोष्ठी, साहित्यकार सतीश शर्मा को पांचाल शिरोमणि सम्मान

बरेली : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी के बिहारीपुर खत्रियान स्थित आवास पर होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कवियों ने रंग, गुलाल-अबीर से भरी रचनाओं की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कवि सतीश शर्मा को “पांचाल शिरोमणि सम्मान” से विभूषित किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत 30 वर्षों से लगातार होली के अवसर पर साहित्यिक योगदान के लिए काव्य जगत की विभूतियों को सम्मानित किया जाता रहा है।

कार्यक्रम में सतीश शर्मा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। शब्दांग  के अध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी,  महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी,  उपाध्यक्ष डॉ अवनीश यादव,  राम कुमार भारद्वाज अफरोज, नवगीतकार रमेश गौतम और आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम अधिशासी राजेश गौड़ ने सतीश शर्मा को उत्तरीय,  फूलों और गोटे की माला तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर विभिन्न कवियों ने अपनी रचनाओं से होली का समां  बांध दिया। आनंद गौतम ने बहुत अच्छी पंक्तियां पढ़ीं-

रंगों में कुछ यूं रंगे, भूल गये निज नाम

श्याम राधिका हो गये,  हुईं राधिका श्याम।।

डॉ अवनीश यादव ने होली क्या होती है अपने शब्दों में इस प्रकार बताया-

तुम अपने रंग में रंग लो तब होली है।

तुम अपने संग में रंग लो तब होली है।

तुम बिन होली के सब रंग अधूरे हैं, 

तुम अपने रंग में रंग लो तब होली है।।

नव गीतकार रमेश गौतम के दोहे बहुत पसंद किए गए। उनके एक दोहे पर खूब तालियां बजाई गईं –

रंग देह का देखकर,ऐसा हुआ लगाव

धूल धूसिरित हो गए, सब संन्यासी भाव।

राजेश गौड़ ने हास्य रस में बताया-

साले को भूखा छोड़ो।

साली संग खेलो होली।

संचालन कर रहे इंद्रदेव त्रिवेदी ने अपनी कविता में हास्य रस का संचार करते हुए कहा-

उड़  रहा है गुलाल होली में।

हो रहा है धमाल होली में।

आग की भेंट सब हुई जलकर,

रात सूखी पुआल होली में।

सालिया ना मिलीं तेरी गलती,

भूल जाओ मलाल होली में।।

सम्मानित साहित्यकार सतीश शर्मा ने इस तरह होली मनाने का आग्रह किया-

त्याग कर बैर भाव प्यार व दुलार संग।

भूले अलगाव, होली पर्व को मनाएंगे ।

औषधीय रंग भर कर निज पिचकारियों में,

सभी को रगेंगे और गुलाल भी लगाएंगे।

विनय सागर जयसवाल ने यह रचना प्रस्तुत की-

है ये रंग-ए-बहार होली का।

चल पड़ा कारोबार होली का।

देखते ही मुझे कहा उसने,

देखो आया शिकार होली का।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कवियों और शायरों ने भाग लिया। इनमें डॉ सुरेश रस्तोगी, सुरेंद्र वीनू सिन्हा, राजेश गौड़, रमेश गौतम, इंद्रदेव त्रिवेदी, राम कुमार भारद्वाज, अफरोज, आनंद गौतम, डॉ दीपंकर गुप्त, विनोद कुमार गुप्ता, अनिल शर्मा, कमल कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा अंगार, विनय सागर जायसवालॉ, हिमांशु श्रोत्रीय निष्पक्ष,  विशाल शर्मा, सत्यवती सिंह सत्या, गजल राज, उमेश त्रिगुणायत, राम प्रकाश सिंह ओज, सतीश शर्मा,  रितेश कुमार साहनी, डॉ अवनीश यादव आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का संचालन इंद्रदेव त्रिवेदी और आभार ज्ञापन डॉ सुरेश रस्तोगी ने किया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago