Bareillylive : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मशहूर शायर एवं पूर्व विधायक श्योराज बहादुर सक्सेना एडवोकेट के भूड़ स्थित आवास पर क्रांतिकारी छात्र परिषद के तत्वावधान में वसंतोत्सव एवं निराला जयंती पर कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर एवं विशिष्ट अतिथि राम कुमार कोली रहे। अध्यक्षता कवि जगदीश निमिष ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। माॅं शारदे की वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक- पुत्र रजत कुमार की पुस्तक कूड़ा क्या है? का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से महान साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को याद करने के साथ ऋतुराज वसन्त के स्वागत में एक से बढ़कर एक रचनाऍं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में गांधी मोहन सक्सेना, रामधनी निर्मल, रामकुमार अफरोज, डॉ राम शंकर प्रेमी, प्रताप मौर्य मृदुल, रीतेश साहनी एवं नीरज आदि उपस्थित रहे।