जहरली शराबजहरली शराब

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। यहां जहरीली शराब पीने से अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं। विधानसभा चुनाव के चौथे दौर के मतदान से पहले हुई इस घटना के चलते अहरौला थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया।

अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब पीने की वजह से यह हृदयविदारक घटना हुई। इस शराब को पीने से .यह खबर लिखे जाने तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। 12 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गये हैं। गांवों से लेकर अस्पतालों और अस्पतालों और पोस्टमार्टम हाउस में मौत का शिकार हुए लोगों की चित्कार सुनायी पड़ रही हैं।

मृतकों में ये हैं शामिल

माहुल नगर के वार्ड नंबर फेकू सोनकर (उम्र 32 साल), झब्बू (उम्र 45 साल), राम करन सोनकर (उम्र 55 साल),  सतिराम (उम्र 42 साल), अच्छे लाल (उम्र 40 साल), बिक्रमा बिन्द (उम्र 50 साल),  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी राम प्रीति यादव (उम्र 55 साल) ।

गौरतलब है कि मई 2021 में आजमगढ़ के ही मित्तुपुर गांव में जहरीली शराब से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था। लेकिन, अवैध शराब का धंधा करने वाले फिर सक्रर्य हो गये हैं।

error: Content is protected !!