पुलिस लाइन के सभागार में बरेली मंडल में इतनी बड़ी डकैती के खुलासे के लिए कमिशनर पीवी जगमोहन, एडीजी ब्रजराज मीणा, आईजी एसके भगत, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपी देहात ख्याति गर्ग, सीओ फरीदपुर नीति द्विवेदी, अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस रविना त्यागी, क्राइम ब्रांच प्रभारी कमरूल हसन समेत टीम के मेम्बर मौजूद रहे।
एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस, पूर्वी फतेहगंज पुलिस, क्राइम ब्रंाच टीम के अलावा सर्विलांस टीम के अलावा एसटीएफ का भी सहयोग लिया गया। हिरासत मे आया सोने उर्फ सरवजीत तथा प्रदीप कोहली अपराधिक मानसिकता के है। इन लोगों ने अपने जैसे मानसिकता के मनोज, अरूण, शत्रुघन ठाकुर तथा संतोष के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। बताया कि शत्रुघन और मनोज दोनों सोने के थोक व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के यहां उनकी कार के चालक रह चुके थे इसलिए उन्हें पूरी जानकारी थी कि माल कहां से कैसे आता है। एसएसपी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले बदमाशों ने पूरी तैयारी की थी।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस के जरिये पता लगा कि इमरान मलिक की मनोज से बात होती रही है। इसलिए पुलिस का शक और गहराता चला गया। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया और कल इन लोगों को गुलाब राय के पास से हिरासत में ले लिया गया। इन्हीं की निशान देही पर दो सुनारों को हिरासत में लिया गया जिन लोगों ने माल खरीदा व गलाया था। एक-एक कर पूछताछ कर पुलिस ने शत प्रतिशत रिकवरी कर ली। डकैती के इस घटनाक्रम के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है और एक लाख रूपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने हिरासत में आए अभियुक्तों का मेडिकल कराने के बाद न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…