पकड़े गये सर्राफ से 8 kg सोना लूटने वाले, CM ने पुलिस को दिया 1 लाख का इनाम

बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर 3 जून को बरेली के सर्राफा व्यापारी से 8 किलो सोना डकैती कांड का खुलासा बरेली पुलिस, एसटीएफ टीम, क्राइम ब्रांच टीम ने करने का दावा किया है। पुलिस ने पांच लुटेरों सहित घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया। इसके अलावा बदमाशों से 100 ग्राम वजन के 62 सोने के बिस्किट जिसका कुल वजन 6 किलो 200 ग्राम और सोने के गले हुए टुकड़े जिसका कुल वजन 1 किलो 800 ग्राम के अलावा के 5 लाख 52 हजार रुपये भी बरामद किए है। इस खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली पुलिस टीम कोएक लाख रूपये इनाम की घोषणा की है।

पुलिस लाइन के सभागार में बरेली मंडल में इतनी बड़ी डकैती के खुलासे के लिए कमिशनर पीवी जगमोहन, एडीजी ब्रजराज मीणा, आईजी एसके भगत, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपी देहात ख्याति गर्ग, सीओ फरीदपुर नीति द्विवेदी, अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस रविना त्यागी, क्राइम ब्रांच प्रभारी कमरूल हसन समेत टीम के मेम्बर मौजूद रहे।

एडीजी ब्रजराज मीणा ने बताया कि वादी मुकदमा बरेली में सोने के थोक व्यापारी है। वह 3 जून को लखनऊ से 8 किलो सोना खरीद कर अपने वाहन से बरेली आ रहे थे। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के हाईवे पर टिसुआ गांव के पास पीछे से आ रही कार में सवार डकैतों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक की साइड की खिड़की का शीशा तोड़कर कार में सवार सभी को गन प्वांट पर लेकर सूनसान इलाके में ले जाकर बन्धक बना कर सोना लूट लिय और फरार हो गए थे। मौके पर पुहंच कर देखने से प्रथम दृष्टि में आभास हो गया कि इस घटना में कोई न कोई जानकार अवश्य है। इसी को लेकर पुलिस अधिकारियों को गाइड लाइन दी गई और उनका हौंसला अफजाई की गई जिसका सकारात्मक परिणाम मिला है।

एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस, पूर्वी फतेहगंज पुलिस, क्राइम ब्रंाच टीम के अलावा सर्विलांस टीम के अलावा एसटीएफ का भी सहयोग लिया गया। हिरासत मे आया सोने उर्फ सरवजीत तथा प्रदीप कोहली अपराधिक मानसिकता के है। इन लोगों ने अपने जैसे मानसिकता के मनोज, अरूण, शत्रुघन ठाकुर तथा संतोष के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। बताया कि शत्रुघन और मनोज दोनों सोने के थोक व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के यहां उनकी कार के चालक रह चुके थे इसलिए उन्हें पूरी जानकारी थी कि माल कहां से कैसे आता है। एसएसपी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले बदमाशों ने पूरी तैयारी की थी।

घटना के दिन शत्रुघन और मनोज दूसरी कार से पीछा करते हुए प्रदीप अग्रवाल की कार के पीछे चलते हुए अपने साथियों को पलपल की लोकेशन दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों घटनास्थल से पहले ही उतर गए थे। उनके दूसरे साथी पीछे लगे रहे। क्योंकि उन्हें अपनी पहचान होने का डर था। उन्होंने बताया कि फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के हाइवे पर सूनसान इलाके में कार को ओवरटेक कर उसको रोक लिया गया और पहले से वहां उनके साथियों ने कार में सवार प्रदीप अग्रवाल, उनके ससुर अविनाश अग्रवाल, मुनीम रामचंद्र और चालक इमरान मलिक को घायल कर सभी को गन प्वांइट पर ले कर बन्धक बना लिया।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के जरिये पता लगा कि इमरान मलिक की मनोज से बात होती रही है। इसलिए पुलिस का शक और गहराता चला गया। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया और कल इन लोगों को गुलाब राय के पास से हिरासत में ले लिया गया। इन्हीं की निशान देही पर दो सुनारों को हिरासत में लिया गया जिन लोगों ने माल खरीदा व गलाया था। एक-एक कर पूछताछ कर पुलिस ने शत प्रतिशत रिकवरी कर ली। डकैती के इस घटनाक्रम के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है और एक लाख रूपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने हिरासत में आए अभियुक्तों का मेडिकल कराने के बाद न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago