बरेली। लॉकडाउन में शहर की सिंधुनगर कालोनी के सामने फलों का ठेला लगाये एक 12 साल के बच्चे पर चीता मोबाइल के सिपाही ने कहर बरपाया। सिपाहियों ने बच्चे से ठेला हटाने को कहा। इस पर बच्चे ने पिता के आने के बाद ठेला हटाने की बात कही तो सिपाहियों ने उसकी पिटाई लगा दी। पिटाई से बच्चे का हाथ सूज गया। वायरल वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री ने टृवीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।
थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में सिंधुनगर कालोनी के उमेश गुप्ता ने बताया कि वह फलों का ठेला लगाते हैं। ठेले पर नाबालिग बेटे हर्ष को बैठाकर वह नहाने के लिए चले गये। इस बीच चीता मोबाइल पुलिस आकर रुकी। सिपाही विपिन व आशीष ने डंडा दिखाते हुए बच्चे से ठेला हटाने को कहा। किशोर के मामा संजय गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाहियों ने उनके भांजे के हाथ व कमर पर डंडे मारे।
सिपाहियों की पिटाई देखकर आसपास खड़े ठेले वाले भाग गये। इसके बाद सिपाही ठेला जल्द से जल्द हटाने की बात कहकर चले गये। पिटाई से बच्चे का रोकर बुरा हाल है। इस बीच किसी ने बच्चे की वीडियो बनाकर वॉयरल कर दी। किशोर के पिता और मामा बच्चे को लेकर बारादरी थाने पहुंचे। पुलिस से उन्होंने उपचार कराने की मांग की तो पुलिस ने फौरन स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया। घटना के बाद बच्चा सदमे में है। घरवालों ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ देर रात तक तहरीर नहीं दी थी।
पुलिस द्वारा 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निंदा की है। उन्होंने बच्चे की पिटाई का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इस आपातकाल में बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गए हैं और दर-दर भटकने पर मजबूर हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार ऐसी परिस्थितयों में भी उन बच्चों को प्रताड़ित कर रही है जो आत्मनिर्भर बनकर दो वक्त की रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों का दर्द समझने वाला इस सत्ता में कोई नहीं है।
इस बारे में एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने कहा कि सिंधुनगर का एक वीडियो में बालक की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां लाकडाउन उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने अनाउंसमेंट किया था। चीता पर तैनात सिपाहियों ने भीड़ को खदेड़ा। बालक चोटिल हो गया। मेडिकल में हल्की चोटे आई हैं। एएसपी जांच कर रहे है। दोषी पाये जाने पर सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…