BareillyLive : रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित ग्राउंड में 71वीं’ उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष-2023 का आज आयोजन किया गया। बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने फुटबॉल को किक मार कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 11 टीमों द्वारा व महिला वर्ग में 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शुभारंभ होने के उपरांत प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन व मेरठ जोन के मध्य खेला जा रहा है। इस अवसर पर राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक नगर, राम मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्षेत्राधिकारीगण जनपद बरेली, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह, निरोत्तम सिंह प्रतिसार निरीक्षक जनपद बरेली एवं समस्त जोनों से आए हुए टीम मैनेजर, समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पीटीआई प्रदीप कसाना एवं उदघोषक के रूप में जगदीश सिंह पाटनी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!