बरेली। बीते 24 घण्टों में दो अलग-अलग घटनाओं में मिनी ट्रक और ट्रक से कुचल कर एक पुलिस कर्मी और अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी। बरेली-रामपुर सीमा पर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी। वहीं वीरसावरकर नगर निवासी एक व्यक्ति को एक ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मीरगंज में लभारी पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान देर रात लगभग 1ः55 पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से बरेली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देर रात मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन के अमर शहीद स्मारक स्थल पर मृत हेड कांस्टेबल को सलामी गारद दी गई। मौके पर मृतक के परिजन तथा उनके बड़े बेटे पवन बरेली पहुंचे।ढ/चझ
सुबह एक ट्रक ने वीर सावरकर निवासी मंगली सिंह कों टक्कर मार दी। टक्कर लगने बाद ट्रक मंगली सिंह के ऊपर से निकल गया जिसके बाद तुरन्त ही मंगली ने मौके पर दम तोड़ दिया। मौके पर लोगों ने ट्रक कों पकड़ कर थाना इज्जत नगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है की मंगली दूध का कारोबार करते हैं और दूध बांटकर ही आ रहे थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…