बरेली : आज ‘पुलिस झंडा दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में एडीजी ब्रजराज और एसएसपी जोगेंद्र कुमार के साथ पुलिस अफसरों ने झंडे को सलामी दी।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) को वर्दी पर लगाया। इसके बाद पुलिस लाइन में सफाई अभियान भी चलाया गया।
पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड में एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने अफसरों के साथ झंडा फहराकर सलामी दी गई।

इस दौरान एडीजी ने कहा कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। इसमें सर्वोच्च आत्म बलिदान भी सम्मिलित है।

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह फ्लैग पुलिस और पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए दिया गया था। इस दौरान पुलिस ऑफिसों, आठवीं पीएसी वाहिनी, थाना भवनों, कैंपों आदि पर पुलिस ध्वज फहराकर प्रभारी अधिकारी ने सलामी दी।

error: Content is protected !!