बरेली। बरेली शहर में पुलिस ने पीलीभीत रोड पर फर्जी कॉल सेण्टर पकड़ा है। यहां काफी समय से बेरोजगारों से ठगी की जा रही थी। सोमवार को बारादरी थाना पुलिस ने सेण्टर पर छापा मारा तो सरगना भाग निकला। सेण्टर पर काम करने वाली 12 लड़कियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान सेण्टरसे तीन लैपटॉप और 24 मोबाइल व कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह कॉल सेण्टर बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत रोड पर हीरो बाइक शोरूम के पास चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेण्टर पर कार्यरत लड़कियां बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करती थीं और नौकरी भी नहीं दिलाई जाती थी।
पुलिस के अनुसार सेण्टर का सरगाना संभल का प्रशांत राघव बताया जा रहा है। फिलहाल हिरासत में ली गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कॉल सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन था या नहीं और कितने लोगों को सेण्टर पर ठगा गया है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। छापामारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बारादरी शितांशु शर्मा, एसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई रजनी, एसआई अनुराधा और अनेक पुलिस कर्मी थे।