प्रतिबंधित पशु पकड़ने पर दरोगा और सिपाही में गाली-गलौज

बरेली,20फरवरी। एक गांव में प्रति‍बंधित पशु को पकड़ने पर दरोगा ने सिपाही को जमकर गालियां दी। बात यहां तक आ पहुंची कि दरोगा ने सिपाही को जान से मारने की धमकी तक दे डाली । दरोगा ने सिपाही से कहा कि इतने जूते पड़ेंगे कि चेहरा नहीं पहचान पाओगे। इसी दौरान सिपाही ने दोनों की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बीते 15 फरवरी को शाही पुलिस स्टेशन की दुनका चौकी के गांव में सिपाही भारत सिंह ने प्रतिबंधित पशु का वध करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ा। इस पर चौकी इंचार्ज दरोगा अनवर खलील ने भारत को फोन करके हड़काया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गाली-गलौज पर उतर आए।  इसके बाद फोन पर ही भारत सिंह ने कहा कि वह रिकॉर्डिंग कर रहा है और इसे वो एसएसपी को सुनाएगा। इसके बावजूद अनवर खलील शांत नही हुए और लगातार गालियां देते रहे।
इस मामले पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि घटना 3 दिन पुरानी है। मामले से सीनियर अफसरों से अवगत करा दिया गया है। चौकी दुनका पर 5 महीने से कोई इंचार्ज नहीं था। जिस कारण दरोगा अनवर खलील को प्रभारी चौकी इंचार्ज बनाया गया। वहीं, एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि कुछ महीने पहले भी इस तरह का मामला सामने आया था।  जिसमें फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा मनोज मिश्रा की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की गूंज प्रदेश सरकार तक पहुंची थी। घटना में पुलिस पर पशु तस्करों से सांठगांठ और मनोज मिश्रा की हत्या कराने के आरोप लगे थे।
ऑडियो में ये हुई बातचीत…
दरोगा- भारत सिंह, ये क्या चौकी पर बदतमीजी कर रहे हो।
सिपाही- सर, घर से बंजारों को मीट काटते हुए पकड़ा है।
दरोगा- गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दो। तुम उन्‍हें नहीं पकड़ सकते हो। अपनी औकात में रहकर बात करो। लूज टॉक करोगे तो पुलिस स्टाफ कुछ नहीं करेगा। इतने जूते पड़ेंगे कि शक्ल नहीं पहचानी जाएगी। 50 लोग चौकी पर खड़े हैं, कहो तो भेज दूं अभी, अपनी औकात में रहो।
सिपाही- बीच-बीच में जी-जी कहते हुए कहा कि सब कुछ हो रहा है। इसे मैं कप्तान साहब को सुनाऊंगा।
दरोगा- तुम कप्तान को सुना देना, लेकिन तुम कुछ नहीं कर सकते। एक मिनट में तुम्हारा दिमाग दुरुस्त कर दूंगा।
सिपाही- एेसा है सर, औकात की बात मत करो।
दरोगा- ऐसा वैसा न कर, बहुत दादागिरी हो गई। बहुत सहन कर लिया। इससे ज्यादा मैं तुम्हे सहन नही करूंगा। सबसे पहले मैं ही आकर मारुंगा, कर ले ये रिकाॅर्ड।
सिपाही- क्या कह रहे हो? अरे सर किसे मारोगे।
दारोगा- तुझे मारुंगा और किसे।
सिपाही- अरे, दम हो तो आ जाओ मार लो।
दरोगा- इसके बाद दरोगा लगातार गाली ही देते रहे।
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago