बरेली। बरेली शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की। उन पर न तो लाठी फटकारी और न ही गाली-गलौज की। पुलिस ने ऐसे लोगों से उनके ही मुंह से उन्हें ‘समाज का दुश्मन’ कहलवाया। ऐसा ही एक लिखा एक कागज उनके हाथ में देकर उनका फोटो खींचा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो कागज का पम्फलेट ऐसे लोगों के हाथों में पकड़ाकर फोटो खींचे हैं उन पर लिखा है कि ‘‘मैं समाज का दुश्मन हूं। मैं घर पर नहीं रहूंगा।’’
बरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बिना वजह बाइकों से घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती। कहीं-कहीं युवाओं को मुर्गा बनाया तो कहीं लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बरेली समेत 15 जिलों में लॉकडॉउन घोषित किया था। रविवार को जनता कर्फ्यू में लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया था।
सरकार ने ऐसे ही सहयोगी अपेक्षा इस लॉकडाउन में की है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए शहर और कस्बों के चौराहों के साथ-साथ प्रमुख मोहल्लों में भी पुलिस तैनात की गई है।
जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन में अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें। दवाइयों, सब्जी और राशन आदि की दुकानें खुली हैं। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के लिए ही है। यदि लोग इसका पालन नहीं करेंगे तो समस्या खड़ी हो सकती है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…