आंवला (बरेली)। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार समाप्ति में अब मात्र कुछ घंटे ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल वोटरों को लुभाने व मनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड रहें हैं। इसके लिए स्थानीय नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की रैलियां भी हो रही हैं। जहां गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व माधव राव सिंधिया ने बदांयू में रैली की तो शुक्रवार को देवचरा में गठबंधन की रैली में बसपा और सपा अध्यक्ष पहुंचे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रिमो मायावती ने गठबंधन की रैली को सम्बोधित किया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मंडल की सभी पांचो लोकसभा सीटों के लिए विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से बरेली एयरपोर्ट तक जायेंगे।
वहीं आंवला लोकसभा में भाजपा को मतबूती प्रदान करने के लिए आरएसएस ने अपने अनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक कर क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है। रूठां को मनाने के लिए मंडल स्तर से लेकर विधायक तक क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय हैं। वहीं जातिगत समीकरण दुरूस्त करने के लिए क्षेत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा ने भी सभाएं की है।
इसके अलावा संगठन ने जीत को सुनिश्चित करने हेतु बिल्सी विधायक आरके शर्मा एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुधीर मौर्य को भी लगा दिया है। साथ ही सिंचाईमंत्री भी निरन्तर क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके अलावा सांसद की पत्नी सरोज कश्यप एवं पुत्री कीर्ति कश्यप ने भी क्षेत्र में डोर-टू-डोर वोट मांग रही हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…